DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : एक सप्ताह पूर्व लापता ग्रामीण का शव पंतनगर बाईपास के पास बरामद

लालकुआं। बिंदुखत्ता के तिवारी नगर से एक सप्ताह पूर्व लापता ग्रामीण का शव पंतनगर बाईपास के पास पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि बिंदुखत्ता से लापता ग्रामीण का शव पुलिस द्वारा पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर पंतनगर बाईपास के पास झाड़ियां से बरामद कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा लूटपाट करते हुए ग्रामीण का मोबाइल और स्कूटी लूट ली, तथा उसकी हत्या करके शव झाड़ियां में फेंक दिया था, पुलिस ने अन्य सामान बरामद कर लिया है, जबकि स्कूटी को बरामद करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।

विदित रहे कि पीएसी कीे दो प्लाटून के साथ ही पंतनगर कोतवाली पुलिस व दर्जनों ग्रामीण कई दिन से जंगल की खाक छान रहे थे। इसके अलावा एसओजी की टीम सीसीटीबी फूटेज खंगालने में लगी हुई थी, इसके बाद ही यह सफलता हाथ लगी।

उल्लेखनीय है कि बिंदुखत्ता के तिवारी नगर निवासी नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती उम्र 42 वर्ष गत 28 नवंबर को अपनी स्कूटी संख्या यूके04एक्स3387 से टाटा मोटर्स कम्पनी मे ड्यूटी में गया था। लेकिन वह तब से घर नहीं पहुंचा था। परिजनों द्वारा पंतनगर कोतवाली में ग्रामीण की गुमसुदगी दर्ज कराई। उसी दिन से ग्रामीण व कोतवाली पुलिस ग्रामीण की ढूंढखोज कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »