Big News: नकल माफिया की जमानत निरस्त कराने के लिए STF हाईकोर्ट में करेगी अपील

Big News: STF will appeal in the High Court to cancel the bail of copycat mafia
देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में UKSSSC परीक्षा घोटाले से सम्बन्धित प्रकरणो मे जमानत हुये अभियुक्तों की जमानत निरस्त कराने के लिए एसटीएफ उच्च न्यायालय में करेगी अपील करेगी।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में हुई धाधंली के संबंध में सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 संख्या-1/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120 बी, भा0द0वि एवं धारा 13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0अधि0 जिसकी विवेचना उत्तराखण्ड शासन के आदेश से वर्तमान में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा की जा रही है।
उत्तराखंड: यहां STF ने 28,800 नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को दबोचा
उक्त अभियोग में अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के बावजूद भी अभियुक्त हाकम सिंह एवं संजीव चौहान की जमानत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (Anti Corruption) देहरादून द्वारा दिनांक 30-01-2023 को स्वीकृत की गयी है। उल्लेखनीय है कि अन्य पंजीकृत अभियोगों में जमानत निरस्त होने के कारण अभियुक्त जेल में ही रहेंगे।