DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhandweather

बड़ी ख़बर : आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी! ओलावृष्टि बिजली की आशंका

 

देहरादून: राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. पौड़ी. उधमसिंह नगर. चंपावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग में दर्ज की है. सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात होने का भी मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

Big News : मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के डीजीपी द्वारा लिखित “साइबर एनकाउंटर्स “पुस्तक का विमोचन

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज सोमवार को ओलावृष्टि की आशंका है। साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है। जबकि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गर्जना हो सकती है। मौसम विभाग ने उक्त आशंकाओं को देखते हुए लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है।

 

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने/ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) जारी की है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर और मैदानी जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/आंधी चलने की संभावना जताई है

राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में मुख्य रूप से साफ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना के साथ कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल बनने की संभावना है।

रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान देहरादून में क्रमश: 32.8 डिग्री सेल्सियस और 17.6 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 35.1 डिग्री सेल्सियस और 16.8 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 23.9 डिग्री सेल्सियस और 9.3 डिग्री सेल्सियस, 19.9 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी में क्रमश: 10.9 डिग्री सेल्सियस। रविवार को नैनीताल में पांच मिलीमीटर और पुरोला और जानकीचट्टी में तीन-तीन मिलीमीटर के साथ रविवार को कुछ स्थानों से हल्की बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »