DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड में पुलिस बड़े फैसलों के लिए तैयार रहे – मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड में पुलिस बड़े फैसलों के लिए तैयार रहेः मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जो भी कानून बन रहा है, वो दूसरे राज्यों में उदाहरण बन रहा है। आने वाले दिनों में पुलिस को कई महत्वपूर्ण काम करने हैं। उत्तराखंड में बड़े फैसलों के लिए पुलिस तैयार रहे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का इशारा इसी महीने 26 या 27 तारीख को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किए जाने की तरफ था। देहरादून में शुक्रवार को पुलिस के एक समारोह से वे नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े थे।

नशा तस्करों से बरामद माल के निस्तारण को लेकर दून अस्पताल के पास सरदार पटेल भवन परिसर में शुक्रवार शाम हुए पुलिस के समारोह में मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को सराहा। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक है। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने में पुलिस की अहम भूमिका रहेगी।

उन्होंने कहा कि नवाचार में उत्तराखंड देश में उदाहरण बन रहा है। उन्होंने नकल कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बाद 19 हजार भर्तियां हुईं और एक मामला कोर्ट नहीं गया। उनका इशारा समान नागरिक संहिता को लेकर बताया जा रहा है, जिसे सरकार जनवरी से प्रदेश में लागू करने का संकल्प जता चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »