UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : काशीपुर में अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, सात हजार में बेचता था तमंचा…

बड़ी ख़बर : काशीपुर में अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, सात हजार में बेचता था तमंचा…

गदरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को ग्राम कुलवंत नगर नहाल बैराज के पास खेत किनारे खजूर के पेड़ के नीचे अवैध असलहे बना रहे गुलाब का मझरा (केलाखेड़ा) निवासी दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गदरपुर में संचालित अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। असलहा बना रहे आरोपी को पुलिस ने नौ असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

मंगलवार को मुरादाबाद रोड स्थित एसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गदरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को ग्राम कुलवंत नगर नहाल बैराज के पास खेत किनारे खजूर के पेड़ के नीचे अवैध असलहे बना रहे गुलाब का मझरा (केलाखेड़ा) निवासी दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त दर्शन सिंह शातिर अपराधी है। उस पर पूर्व में 13 मुकदमे दर्ज हैं।

सामान हुआ बरामद

315 बोर के चार तमंचे, 12 बोर के तीन तमंचे, 12 बोर की देशी बंदूक, 12 बोर की पोनी बंदूक, 315 बोर के छह कारतूस, 12 बोर के दो कारतूस और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

सात हजार में बेचता था तमंचा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी अवैध असलहा बनाने के चलते जेल जा चुका है। वह अवैध हथियारों को सात हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों में बेचता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »