बड़ी ख़बर : रुड़की में रील बना रही लड़की की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Roorkee : उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद Haridwar के अंतर्गत रुड़की में बीते रोज एक छात्रा रील्स बनाने के चक्कर में एक ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी है
रील के शौक ने ले ली जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नाम की एक छात्रा रह रही थी
वह शिवपुरम कॉलोनी के नजदीक रहीमपुर रेलवे फाटक के पास रील बना रही थी
उसके साथ उसकी सहेली भी थी
इसी दौरान रेलवे ट्रेक पर एक ट्रेन आ गयी
वैशाली इस ट्रेन की चपेट में आ गयी
जिससे उसकी मौत हो गयी
मेधावी छात्रा की गयी जान
वैशाली की उम्र 20 वर्ष बतायी जा रही है
वह कोर इंजीनियरिंग कॉलेज रुड़की Core Engineering College,Roorkee की छात्रा थी
वैशाली BSc कर रही थी
अकेली बहन थी वैशाली
वैशाली दो भाइयों की अकेली बहन थी
वैशाली की मां की मृत्यु भी पिछले वर्ष इसी तारीख को हुई थी।
एसएसपी हरिद्वार ने की अपील
हरिद्वार पुलिस अपने सुधी पाठकों से अपील करती है कि अपने बच्चों को ऐसे जोखिम भरे रील्स बनाने से दूर रखें,
बच्चों द्वारा समय-समय पर अपलोड की जाने वाली रील्स को चेक भी करते रहें,
उनके साथ समय बिताएं, उनको अपना दोस्त बनाएं
और जीवन में आगे बढ़ने हेतु मोटिवेट करें।