बड़ी खबर : पुलिस की सतर्कता से दून में टली डकैती की बड़ी वारदात! 11 बदमाश चढ़े हत्थे
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डकैती की बड़ी वारदात पुलिस की सतर्कता के चलते टल गई। दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हथियारबंद 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल और नगदी भी बरामद हुई है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने खुलासा करते बताएगी नेहरू कालोनी तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मोथोरावाला सीवर प्लांट के पास 10 से 12 लोग एकत्रित होकर होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिनके पास अवैध असलाह होने की भी संभावना है।
सूचना पाकर हरकत में आए थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो सीवर प्लांट के पास स्थित खाली मैदान में एक निर्माणाधीन मकान मे पास पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में हत्थे चढ़े लोगों ने बताया कि वह देहरादून दीपनगर क्षेत्र में एक चिन्हित किये गये घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थेराधे से आए आए थे।
पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचानने पर संजय पुत्र गोली, सोनू पुत्र बरसाती, अविनाश कुमार पुत्र शिवनाथ, श्रवण कुमार पुत्र आशाराम, अमन कुमार पुत्र नीरज, लवकुश पुत्र अंगद, रणजीत पुत्र यज्ञ राम, त्रिलोकी पुत्र नारायण, धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार, रामपाल पुत्र राजेन्द्र तथा मनीष पुत्र जसराम सभी निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश बताया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 2 छर्रे वाली पिस्टल 2 अदद खुखरी, 28 मोबाइल फोन तथा 38810 की नगदी बरामद हुई है।
बरामद मोबाइल फोन व नगदी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने हरिद्वार में अलग-अलग टप्पेबाजी की घटनाओं में चोरी करना कबूला। थाना नेहरू कालोनी में धारा 399, 402 भादवि तथा आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरूप से गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तथा गैंग बनाकर टप्पेबाजी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं, वे सभी कुछ दिन पूर्व ही देहरादून आये थे तथा कैलाश हास्पिटल में काम करने वाली उनकी एक परिचित महिला द्वारा उन्हें दीपनगर में 02 अलग-अलग कमरे किराये पर दिलवाये गये थे।
उनकी देहरादून में किसी बडी घटना को अंजाम देकर वापस गोंडा लौटने की योजना थी। जिसके लिये उन्होंने नेहरू कालोनी क्षेत्र में रैकी कर एक घर को चिन्हित किया था तथा आज उसी घर में डकैती डालने के प्रयोजन से मोथोरावाला क्षेत्र में एकत्रित हुए थे।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा, उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी, बलवीर डोभाल, पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी जोगीवाला, हेड कांस्टेबल सोबन सिंह, कॉन्स्टेबल आशीष राठी, श्रीकांत ध्यानी, बृजमोहन, जगमोहन पंवार, विवेक राठी, धर्मवीर, हेमवती नंदन, मुकेश कण्डारी, संदीप, सुधांशु शामिल रहे।
एसओजी टीम मे निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी देहरादून, उप निरीक्षक हर्ष अरोडा, कॉन्स्टेबल ललित, पकंज, नरेन्द्र, देवेन्द्र, किरण, आशीष शर्मा शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को 10,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।