देहरादून: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने जिला इन निदेशालय स्तर के 95 शिक्षा अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, योजनाओं का क्रियान्वयन, शिक्षकों एवं समुदाय से संवाद, मासिक परीक्षा की समीक्षा, नामांकन एवं गुणवत्ता शिक्षा और सीखने के प्रतिफल आधारित मूल्यांकन को लेकर विभिन्न अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर अनुश्रवणकर्ता शिक्षा अधिकारी आदर्श पाठ प्रस्तुत करने के साथ-साथ विद्यालयों में कक्षाओं की शिक्षण प्रक्रिया का अनुश्रवण भी करेंगे। उक्त के क्रम में माह मई 2023 के विद्या-संवाद कार्यक्रम हेतु विकासखण्ड वार नामित अधिकारियों की सूची निर्गत की गई है।
विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में विगत अकादमिक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माह मई, 2023 में विद्या-संवाद कार्यक्रम सम्पादित किया जाना है। इसके तहत निम्नाकित बिन्दुओं पर मंथन किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा प्रणाली के एक हिस्से के रूप में, विद्या-संवाद कार्यक्रम मई 2023 में विद्यालयों में पिछले शैक्षणिक वर्ष की तरह आयोजित किया जाएगा। निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जाएगी:
– शिक्षा प्रणाली
– योजनाओं के कार्यान्वयन
– शिक्षकों और समुदायों से संचार
– मासिक परीक्षाओं की समीक्षा
– दाखिले और गुणवत्ता युक्त शिक्षा
– अध्ययन-आधारित मूल्यांकन और पुरस्कार
– कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, वर्चुअल क्लासेस आदि की स्थिति और सुरक्षा
– विभाग द्वारा किए गए नवाचारी गतिविधियों के पाठ्यक्रम का प्रगति और मूल्यांकन।
शनिवार, 6 मई को, स्कूल शिक्षा के निदेशक महोदय ने विद्या-संवाद कार्यक्रम की जिम्मेदारी को 95 शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी। इस अवसर पर, शिक्षा अधिकारी एक मॉडल सबक पेश करेंगे और कक्षाओं में शिक्षविधि की गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जायें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मई 2023 के विद्या-संवाद कार्यक्रम के लिए विकास विभाग द्वारा नामित अधिकारियों की सूची निम्नलिखित है: विद्या-संवाद कार्यक्रम के लिए नामित अधिकारियों को सरकारी / किराये के वाहन के उपयोग के नियमों के अनुसार दैनिक भत्ता और अन्य खर्च दिए जाएंगे। अन्य विकास विभागों / विद्यालयों के निगरानी के लिए यात्रा / दैनिक भत्ता नियमों के अनुसार दिए जाएंगे और उन्हें संबंधित विभाग / विद्यालय द्वारा भुगतान किया जाएगा।शिक्षक भास्कर जोशी