बड़ी खबर: दूसरे राज्यों में तैनात शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द
Big news: deputation of teachers posted in other states canceled
देहरादून- दिल्ली, यूपी, बिहार में सेवा दे रहे उत्तराखंड के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षा सचिव को इस बाबत निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा है कि आदेश का अनुपालन न करने वाले शिक्षकों की सेवा भी समाप्त की जाए इसके अलावा संबंधित शिक्षकों के साथ ही इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए ।
दरअसल मीडिया की सुर्खियों में आए इन शिक्षकों के बारे में जब मामला उछला तो शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश दिए हैं ।उत्तराखंड के कई शिक्षक 14 सालों से विभिन्न राज्यों में तैनात हैं । डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर राज्य से बाहर जाने वाले शिक्षकों ने कार्मिक विभाग के आदेश का उल्लंघन किया है। क्योंकि कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक प्रतिनियुक्ति 5 साल तक होती है।