UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : अल्मोड़ा के सोमेश्वर में फटा बादल, कई घरों को हुआ नुकसान, देखिए तस्वीरें

अल्मोड़ा : सोमेश्वर अधुरिया गाव में फटा बादल, कई घरों में घुसा पानी, देखिए तस्वीरें…

बादल फटने के कारण कई घरों में पानी घुसने कि खबर आ रही हैं

बादल फटने के बाद घरों में घुसा पानी

मदन सिंह राना पुत्र माधो सिंह राना के घर में घुसा पानी

बादल फटने से हुवा काफी नुकसान

दोपहर बाद अलमोड़ा में मौसम ने मिजाज बदला और बारिश शुरू हुई बारिश के चलते जंगलो में धधक रही आग से बढ़ रही राहत मिली और शहर में छाये धुंध छटने लगी जिससे स्वास व दमा के मरीजो को फायदा होगा वही जंगलों में लग रही आग पर थोड़ा काबू होने की सम्भावना है

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में आज भारी बारिश हुई हैं स्थानीय लोगो का दावा हैं कि बादल फटा हैं । बादल फटने के कारण कई घरों में पानी घुसने कि खबर आ रही हैं।

 

हालांकि जंगलों में लगी आग को राहत मिली है, वहीं पहली बारिश ने कुमाऊं में तबाही मचा दी। यहां छोटे बड़े किसानों को काफी नुकसान भी पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »