रिपोर्ट भगवान सिंह। पौड़ी जिले के लैंसडाउन विधानसभा के भाजपा विधायक दिलीप रावत ने सीएम धामी को लिखा पत्र
वनाग्नि से वन संपदा को हो रहे नुकसान को लेकर लिखा पत्र
निचले कर्मचारियों की बजाय एसी में बैठे बड़े अधिकारियों पर हो कारवाई : दिलीप रावत
बीते दिन लापरवाही बरतने पर वन दरोगा को किया था निलंबित
जमीनी हकीकत से अनजान हैं बड़े अधिकारी : दिलीप रावत
निचले कर्मचारियों पर संसाधनों का है अभाव : दिलीप रावत
वन अधिनियम के कड़े प्रावधानों को लेकर भी बोले दिलीप रावत
वन अधिनियम ने जन और जंगल के बीच बढ़ाई दूरी
वनाग्नि को लेकर पूर्व में विशेष सत्र बुलाने को लेकर लिखे पत्र का भी किया जिक्र
पत्र में फायर वॉचर को समय से वेतन न मिलने की भी कही बात