NATIONALUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : पीएम मोदी की पहली कैबिनेट मीटिंग का बड़ा फैसला, PM आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर

पीएम मोदी की पहली कैबिनेट मीटिंग का बड़ा फैसला, PMAY के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान जरूरतमंदों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। मीटिंग के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि जरूरतमंद गरीब परिवारों की संख्या बढ़ी है और ऐसे में अतिरिक्त घर बनाने की जरूरत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की आज पहली कैबिनेट मीटिंग की है। इस कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग में जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत 2015-16 में की थी।इस योजना के तहत जरूरतमंदों को ग्रामीण और शहरी लेवल पर घर मुहैया कराया जाता है। दरअसल, मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन के बाद सोमवार (10, जून) को पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

तीन करोड़ घर बनाएगी सरकार

 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) को लेकर फैसला लिया गया। इसके तहत तीन करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 25 जून 2015 को की गई थी।

इस योजना का मकसद पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले मकान बनाने में सहायता प्रदान करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास के साथ इन योजनाओं का मिलता है फायदा

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित सभी मकानों में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ तालमेल करके अन्य बुनियादी सुविधाएं जैसे घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, घरेलू नल कनेक्शन आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।

 

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?

 

प्रधानमंत्री आवास योजना को भारत के बेघर नागरिकों के लिए शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को सरकार वित्तिय सहायता देकर घर बनवाने में मजज करती है। सरकार ने साल 2015 में शुरू हुई इस योजना के तहत 2023 तक सभी गरीबों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा था।

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 9 जून को भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली थी. वह लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता बन गए हैं. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ ली थी।

Related Articles

Back to top button
Translate »