दिल्ली/ किच्छा। संवाददाता गौरव गुप्ता। गुजरात के बड़ोदरा के दहेज में स्थित इ-पैक फैक्ट्री में टैंक फटने से 20 लोग झुलस गए, हादसे में वार्ड चार बंडीया किच्छा निवासी सूरज पुत्र राजकुमार व विशाल पुत्र कल्याण राय दो लड़के झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शोक व्यक्त किया।
लोकसभा चुनाव में उत्तरी पूर्वी लोकसभा के दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में प्रवासी प्रभारी पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पार्टी ने उन्हें दिल्ली चुनाव प्रचार में जिम्मेदारी दी है, किच्छा के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा टेलीफोन से अवगत कराया कि कल गुजरात में प्राइवेट फैक्ट्री में हुए हादसे में किच्छा के बंडीया निवासी दो बच्चों की जान चली गई है उक्त संवेदनशील मामले का संज्ञान लेकर पीड़ित परिवारों से बात की जिस पर परिजनों ने अवगत कराया की गुजरात से मृतक बच्चों का शव लाने में कठिनाई हो रही है, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उक्त हादसे से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया एवं मृतक के शव को घर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव रणजीत सिंह एवं शैलेश बगोंली को गुजरात सरकार में वार्ताकर दोनों मजदूरों के शव को किच्छा पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सचिव आपदा से टेलिफोनिक वार्ता हुई जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि दोनों शव को हवाई जहाज से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर शाम तक पहुंचाने की संभावना है तथा सरकारी व्यवस्था से शव को देहरादून से बंडीया किच्छा भिजवाया जाएगा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि दुःखद घटना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकार पूरे घटनाक्रम का निगरानी की जा रही है, पीड़ित परिवार के साथ हम सभी खड़े है एवं परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।