बड़ी ख़बर : ड्रंकन ड्राइव/ओवरलोडिंग में अभियान चलाकर किए गए एक बस सहित 14 वाहन सीज
ड्रंकन ड्राइव/ओवरलोडिंग में अभियान चलाकर किए गए एक बस सहित 14 वाहन सीज
थाना मुनि की रेती
टिहरी गढ़वाल, 16.11.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार जनपद में चलाए जा रहे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के अभियान के दृष्टिगत 15.11.2024 को रात्रि में तथा आज 16.11.2024 को थाना मुनि की रेती क्षेत्र में विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों पर ड्रंकन ड्राइव, तेज गति से वाहन चलाने वाले तथा ओवरलोडिंग करने वाले चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 15.11.24 को देर रात्रि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया।
जिसमें 04 बड़े वाहन तथा 07 छोटे वाहन सीज किए गए। इसके अतिरिक्त एक बस सहित तीन ओवरलोडिंग वाहनों को सीज किया गया। एक बस में वाहन चालक द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर बस संख्या UP 78 DN 2953 को सीज किया गया। जिसमें 52 सवारी के स्थान पर 76 स्कूल छात्र-छात्राएं बैठी थी। उक्त हरिद्वार से मुनि की रेती आ रही थी। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।