NANITALUTTARAKHAND

विभागीय कार्यों में लापरवाही पर भवाली के प्रभारी चिकित्साधिकारी को सीएमओ ऑफिस से किया अटैच

जिलाधिकारी के अनुमोदन पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश जोशी को सीएमओ कार्यालय नैनीताल से संबद्ध कर दिया गया 

भवाली चिकित्सालय में डाॅ.हिमांशु कांडपाल को तैनात किया गया 

नैनीताल : शासकीय कार्यों में उदासीनता, लापरवाही, आवंटित बजट का सदुपयोग नहीं करने,अधीनस्थ स्टाफ पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रख पाने, चिकित्सालय में जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की अनुचित व्यवस्था, इमरजेंसी ड्यूटी में चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के नदारद रहने व अभिलेखों के उपलब्ध नहीं होने तथा लचर कार्यप्रणाली के चलते जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुमोदन के बाद संयुक्त चिकित्सालय भवाली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश जोशी को तत्काल भवाली से हटाकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय नैनीताल से संबद्ध कर दिया गया। 
भवाली चिकित्सालय में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी तरीके से जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से डाॅ.हिमांशु कांडपाल को तैनात किया गया है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी नॆ आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भारती राणा ने निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कुमाऊॅ मंडल से विभागीय जांच कराने की संस्तुति की है।
जिलाधिकारी को भवाली चिकित्सालय के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने समय-समय पर भवाली चिकित्सालय की जांच मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.टीके टम्टा तथा तहसीलदार धारी से कराई।
सभी जांच अधिकारियों ने पीएचसी भवाली के कार्यों को लेकर जो रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है, वह डाॅ. जोशी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं। सभी रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी बंसल ने सीएमओ से तत्काल डाॅ.जोशी को हटाने का अनुमोदन किया। इस पर सीएमओ ने डाॅ.जोशी को नैनीताल सीएमओ ऑफिस संबद्ध कर दिया। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »