- आईपीएल 2018 में मनीष सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी
नयी दिल्ली : उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में चमकने लगा है धोनी में बाद राज्य की धरती पर जन्म लेने वाले युवा क्रिकेटरों पर आईपीएल के मंच से जमकर रुपया बरस रहा है। बागेश्वर के दो खिलाड़ियों के लिए टीमों ने करोड़ों रुपये बोली में लगाए हैं। मनीष पांडे आईपीएल 2018 में 11 करोड़ रुपये में बिके हैं। आईपीएल 2018 में मनीष सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी के साथ ही दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी से कहर बरपा रहे बागेश्वर मूल के कमलेश नगरकोटी को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
- मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
10 सितंबर 1989 को नैनीताल में जन्मे मनीष पांडे मूल रूप से बागेश्वर जिले के निवासी हैं। कर्नाटक के लिए रणजी मैच खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष को वनडे और टी-20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। खासकर टी-20 में मनीष पांडे की बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 125. 13 है। वहीं, आईपीएल के 103 मैच की 96 पारियों में मनीष 120.12 के स्ट्राइक रेट से 2215 रन बना चुके हैं। मनीष की बेस कीमत 1 करोड़ थी। उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बोली लगाई। मगर बाद में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कंप्टीशन हुआ। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये में पांडे को खरीद लिया।
- कमलेश नगरकोटी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा
अंडर-19 विश्व कप में अपनी तेज गेंदबाजी से दिग्गजों को प्रभावित करने वाले कमलेश नगरकोटी मूल रूप से बागेश्वर के निवासी हैं। राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके कमलेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में 146.9 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया था। कमलेश ने यूथ टेस्ट 2017 में इंग्लैंड में एक मैच में 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह हैट्रिक लगा चुके हैं। गेंदबाजी के साथ ही कमलेश तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं। कमलेश की बेस प्राइस 20 लाख रुपये तय थी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहली बोली लगाई। इसमें कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 1 करोड़ रुपये, कोलाकाता और हैदराबाद के बीच 3.20 करोड़ रुपये तक कंप्टीशन हुआ। मगर आखिरी बाजी कोलकाता ने मारी।