World News

बर्लिन में खूनी ट्रक घुसा बाज़ार में 12 लोगों की जान गई 50 घायल

बर्लिन: पश्चिम यूरोपीय देश जर्मनी की राजधानी बर्लिन में सोमवार शाम एक खूनी ट्रक के बाज़ार में घुसने के बाद  12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं . बर्लिन के भीड़भाड़ वाली एक बाजार में अचानक एक ट्रक लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ा. ये एक हादसा है या आतंकी हमला इसकी जांच जारी है. हालाँकि जर्मनी के  गृह मंत्री ने कहा है कि ऐसे संकेत मिले हैं जिससे लगता है कि ये जानबूझकर किया गया एक हमला है।

बर्लिन के बीचो बीच एक मार्केट में कल शाम क्रिसमस की रौनक दिख रही थी. अचानक एक बड़े से ट्रक के घुसने से पूरी रौनक फीकी पड़ गई. यहां एक ट्रक अचानक भीड़ में घुस गया और कई लोगों को रौंदता हुआ तेजी से आगे बढ़ गया.

जिस वक्त ये ट्रक लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ रहा था उस वक्त ब्रिटिश नागरिक माइक फॉक्स भी इसी बाजार में थे. ट्रक में सवार एक शख्स मारा गया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. जिसे ट्रक ड्राइवर समझकर पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब हो कि  इससे पहले इसी साल 14 जुलाई की शाम जब फ्रांस नेशनल डे का जश्न मना रहा था तो इसी तरह एक ट्रक लोगों को रौंदता हुआ चला गया था. फ्रांस में हुए इस आतंकी हमले में 86 लोग मारे गए थे. यह हमला फ्रांस के नीश शहर में  ट्रक से आतंकी हमला किया गया  था, हमले पर जर्मनी सरकार ने कहा है कि अभी ये कहना मुश्किल है कि ये हादसा था या आतंकवादी हमला. लेकिन जिस तरह से ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसा इसने फ्रांस के नीश में हुए आतंकी हमले की याद दिला दी.

ट्रक से हुए इस हादसे को फ्रांस हमले से इसीलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने एक चेतावनी जारी की थी. चेतावनी में बाजार और सार्वजनिक जगहों पर आतंकी संगठन आईएस और अल कायदा से हमले की आशंका जताई गई थी. ये चेतावनी क्रिसमस जैसे मौके को लेकर थी. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल कायदा ने अपने समर्थक आतंकवादियों को ट्रक के जरिए ही हमला करने को कहा है.

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »