CRIME
सीपीयू पुलिस से उठने लगा दून वासियों का विश्वास !
-
वाहनों के चालान तक सीमित होकर रह गयी सीपीयू पुलिस !
-
आम नागरिकों को धमकाने और उनसे बेवजह अभद्रता पर उतारू है सीपीयू पुलिस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: करीब पांच साल पहले स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की तर्ज पर स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने जब सिटी पेट्रोल यूनिट का गठन किया गया तो शांत महानगर दून के लोगों में उम्मीद जगी ही कि रोजमर्रा के काम के बोझ तले दबी थानों की पुलिस को बड़ा सहारा मिलेगा और दून शहर के लोग सुकून से अपने गली -मुहल्लों में घूमते हुए चैन की जिंदगी जी सकेंगे। मगर स्थिति इसके विपरीत तब दिखाई दी जब सिटी पेट्रोल यूनिट केवल बिना हेलमेट के चालान करने और स्कूलों और कॉलेज को आते जाते युवक -युवतियों के चालान करने तक में ही सिमट गयी इतना ही नहीं किसी शॉपिंग कॉम्पेक्स के बाहर और पेड़ों के झुरमुटों के नीचे बैठ घात लगाए ऐसे बैठे नज़र आने लगे जैसे इस तरफ से कोई भागते लूटेरे को पकड़ने को ये तैयार हों लेकिन ये तो अपने शिकार की तलाश में नज़र आने लगे और वाहनों के चालान के नाम पर अपनी जेबें भी भरने लगे तो दून वासियों का इनसे भी विश्वास उठने लगा। इतना ही नहीं पुलिस को मिले अधिकारों से ये आम नागरिकों को धमकाने और उनसे बेवजह अभद्रता तक करने लगे, जिसके कई उदाहरण देहरदून की जनता को समय -समय पर मिलते भी रहे। हाँ इतना जरूर है कि दूनवासियों को हेलमेट लगाने की आदत तो पड़ गई, मगर इस दौरान सीपीयू अपने मूल उद्देश्यों से भटक गई। इसका अहसास अब पुलिस के अधिकारियों को होने लगा है, जब बीते दिनों शहर में ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनाएं होने लगी और सीपीयू अपने धंधे बाज़ी में मस्त दिखाई दी एक भी चैन स्नेचर वह पकड़ नहीं पायी जिसके लिए उसे बनाया गया था।
सिटी पेट्रोल यूनिट को निर्देशित किया गया है कि वह स्ट्रीट क्राइम रोकने की दिशा में भी कार्य करें। इसके लिए अब से उनके कार्यो की नियमित समीक्षा भी शुरू कर दी गई है। प्रकाश चंद्र आर्य, एसपी ट्रैफिक, देहरादून