TEMPLES
बाबा केदार के कपाट कल (गुरुवार) खुलेंगे, तैयारियां पूरी

- केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमस्खलन का है अभी खतरा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो


गौरतलब हो कि बीते सोमवार को पंचगददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। दो पड़ाव स्थलों में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार (आज) उत्सव डोल केदारपुरी पहुंच गई है। लगभग तीन बजे डोली के केदापुरी पहुंचने पर यहां उपस्थित भक्तों ने डोली का फूल मालाओं एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत किया।

बुधवार को सुबह सुबह आठ बजे मुख्य पुजारी ने भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान गौरी गांव एवं गौरीकुंड के स्थानीय भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बाबा केदार की डोली अपने अंतिम पड़ाव स्थल के लिए रवाना होते समय भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण शिवमय हो उठा।

वहीं केदारनाथ में यात्रियों की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ में 300 टेंट लगाए गए हैं, जिनमें तीन हजार यात्री ठहर सकते हैं। तीन हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था पूर्व से ही उपलब्ध है। इनमें से दो हजार यात्री तीर्थपुरोहितों के पक्के भवनों और एक हजार गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अतिथि गृह में ठहराए जाते हैं।

वहीं गौरीकुंड – केदारनाथ पैदल मार्ग के चार स्थानों पर 20 फीट से अधिक बर्फ काटी गई है। इन स्थानों पर पहाड़ी से हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है, लिहाजा यहां सुरक्षा की व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। भैरवनाथ मंदिर के रास्ते से भी बर्फ हटा दी गई है। बताया जा रहा है कि कपाट खुलने वाले दिन बड़ी संख्या में यात्रियों के केदारनाथ पहुंचने की संभावना है। इसलिए लिनचोली में भी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूट मेडिकल सर्विस की 15-सदस्यीय टीम को केदारनाथ के लिए रवाना किया। यह टीम वहां ढाई महीने सेवाएं देगी। सिक्स सिग्मा की तीन एंबुलेंस गौरीकुंड और सोनप्रयाग में उपलब्ध रहेंगी। सिक्स सिग्मा के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि टीम में छह कार्डियोलॉजिस्ट हैं, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा हार्ट संबंधी दिक्कतें आती हैं।
जिलाधिकारी के अनुसार गंभीर बीमार को तत्काल एम्म ऋषिकेश रेफर किया जाएगा, इसके लिए ऋषिकेश एम्स से एमओयू साइन हो गया है। इसके अलावा वेदांता अस्पताल नोएडा भी मरीजों को रेफर किया जाएगा।