डॉ. निशंक ने किया एआइसीटीई के तीन विशेष ऑनलाइन पोर्टलों का लोर्कापण
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दून में अटल नवाचार (इनोवेशन) अकादमी की स्थापना करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस अकादमी का ध्येय देश में उच्च तकनीकी शिक्षा, शोध, उद्यमिता व नवाचार को बढ़ावा देना होगा। संस्थान सुयोग्य छात्र तैयार करेगा जो देश के विकास में भागीदार होंगे।
रविवार को ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय में रमेश पोखरियाल निशंक ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के तीन विशेष पोर्टल का लोकार्पण कर देश को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि अटल अकादमी के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार से पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करने को कहा गया है। अकादमी का स्वरूप क्या होगा, इसको अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के चैयरमैन अपनी टीम के साथ बैठक कर तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज के दिन स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती देश में युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है। ऐसे शुभ अवसर पर एआइसीटीई ने देश के लाखों युवाओं के लिए ‘नेशनल एजूकेशनल एलाइंस टेक्नोलॉजी’ (नेट) स्कीम के तहत अत्याधुनिक तीन पोर्टल लांच किए। जिससे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र, फैकल्टी व उद्योग जगत को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही एआइसीटीई के इन नवीन कार्यक्रमों से तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारत की युवा शक्ति पूरी दुनिया की पथ प्रदर्शक बनने को तैयार है। देश में वर्तमान में 35 करोड़ युवाओं का स्कूल से लेकर विवि तक दाखिला है। इतनी संख्या तो अमेरिका जैसे देश की कुल आबादी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका की टॉप नौकरियों में भारत के प्रतिभाशाली लोगों को अलग किया जाए तो अमेरिका विकास के मामले में निम्न स्तर पर पहुंच जाएगा। कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय ज्ञान, विज्ञान व अनुसंधान को आगे बढ़ा रहा है। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत, एआइसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे, ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन प्रो.कमल घनशाला आदि मौजूद रहे।