UTTARAKHAND

बागेश्वर की देवल चौरा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना और किच्छा में मॉडल डिग्री कालेज भवन को स्वीकृति

मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लगे पंख 

देहरादून में आमवाला तरला (एकता विहार) क्षेत्र की पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में 03 प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया, जिनमें रूपये 784.85 लाख की लागत की जनपद बागेश्वर की देवल चौरा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना, रूपये 644.71 लाख लागत की जनपद देहरादून की आमवाला तरला (एकता विहार) क्षेत्र की पंपिंग पेयजल योजना व रूपये 1156.41 लाख की लागत की किच्छा में मॉडल डिग्री कालेज भवन के निर्माण की योजना शामिल है।

बैठक में जनपद चम्पावत में रूपये 3076.40 लाख की लागत की बहुउद्देश्य जलाशय निर्माण योजना को पेयजल विभाग से परामर्श कर पुनः प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। इस योजना में लोहाघाट के समीप कोलीढेक स्थान पर 20 मी. ऊंचाई का बांध निर्मित कर जलाशय के निर्माण कार्य की योजना प्रस्तावित है।

रायपुर देहरादून की आमवाला तरला योजना मा.मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रस्तावित की गई है। तथा इसका सम्पूर्ण खर्च राज्य सेक्टर(नागर) से वहन किया जायेगा, जिसे उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा तैयार किया जाना है। देवलचौरा ग्राम समूह पंपिंग योजना में 29 बस्तियों के अन्तर्गत 12 पीसी एवं 17 एफसी सम्मिलित हैं, ये योजनाएं 34 वर्ष पुरानी है। प्रस्ताव में इन समस्त बस्तियों को 07 ग्रेविटी पेयजल योजनाओं में सम्मिलित किया गया है। यह योजना, पानी के नये स्रोत सरयू नदी से प्रस्तावित है। तीसरी रूसा परियोजना के अन्तर्गत किच्छा में माडल डिग्री कालेज भवन निर्माण योजना का कुल क्षेत्रफल 3917.61 वर्ग.मी. है। तथा यह योजना 90ः10 में वित्त पोषित है।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, वित्त सचिव श्री अमित नेगी, सचिव सिंचाई श्रीमती भूपेन्द्र कौर औलख, तकनीकी सलाहकार श्री गंगा प्रसाद पंत सहित सिंचाई, पेयजल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button
Translate »