उत्तराखण्ड पॉलीटेक्निक परीक्षा लिए यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन …
देहरादून : उत्तराखंड में पॉलीटेक्निक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ ही फार्मेसी डिप्लोमा और होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजायनिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स को आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। प्रवेश परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को होगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान प्रकोष्ठ की ओर से पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक, महिला पॉलीटेक्निक, निजी पॉलीटेक्निक के साथ ही विभिन्न डिप्लोमा कोर्स चलाने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। परिषद के सचिव हरि सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ ही होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी, फार्मेसी, टैक्सटाइल डिजाइनिंग, गारमेंट टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटियल प्रैक्टिस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
ऑनलाइन होंगे आवेदन के लिए लिंक पर करें क्लिक ……..
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को यहाँ www.ubter.in और यहाँ http://www.ubterjeep.in/पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया आज एक जनवरी से शुरू हो रही है, जो 15 मार्च तक चलेगी। 15 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट से पंजीकरण संख्या दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड होंगे। साथ ही परिषद एसएमएस से भी प्रवेश पत्र की सूचना देगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आठ सौ रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए पांच सौ रुपये रखी गई है। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया जा सकता है।
प्रवेश की उम्र और शैक्षिक योग्यता
पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है। इंजीनियरिंग के लिए हाईस्कूल में गणित और विज्ञान में न्यूनतम 35 फीसदी अंक, फार्मेसी के लिए विज्ञान में इंटरमीडिएट, होटल मैनेजमेंट के लिए अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट में 35 फीसदी अंक, इंजीनियरिंग में लेटरल इंट्री के लिए इंटर साइंस, इंटर व्यवसायिक शिक्षा या दो वर्षीय आईटीआई उर्तीण होना जरूरी है। मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट के लिए इंटरमीडिए, कंप्यूटर एप्लीकेश में डिप्लोमा के लिए ग्रेजुएशन और फैशन टैक्नोलॉजी में 35 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्राएं प्रवेश ले पाएंगी।