NATIONAL

अन्ना हजारे ने कहा : केजरीवाल पर लगे आरोपों पर हद से ज्यादा दुखी

नई दिल्ली। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उनकी ही पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जिसमें कितनी सच्चाई ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इन आरोपों से बहुत ज्यादा आहत हैं समाजसेवी अन्ना हजारे।

टाइम्सनाऊ से बात करते हुए अन्ना ने कहा कि केजरीवाल कभी उनके साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में शामिल थे और अब उन पर ही आरोप लग रहे हैं यह बहुत ही दुख की बात है। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने उनका सपना पहले ही तोड़ दिया था लेकिन आज केजरीवाल पर आरोप लगा ये मेरे लिए बहुत ज्यादा कष्टकारी है।

उन्होंने कहा मैंने जो भी टीवी पर देखा वो काफी दर्दभरा है, मैं तो 40 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। दिल्ली में जो भ्रष्टाचार के विरोध में जो लड़ाई हुई उसकी वजह से केजरीवाल सीएम बने हैं। लेकिन आज उन पर ऐसा आरोप लगना काफी दुख की बात है लेकिन मैं इस पूरे मामले की जांच करूंगा और तब बात करूंगा लेकिन जो कुछ भी आज हुआ, उससे मुझे काफी कष्ट पहुंचा है। 

गौरतलब है कि रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेते देखा था। कुछ भी कहने से इनकार कर दिया मिश्रा ने आप मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद रविवार को कहा कि कल (शनिवार) से एक दिन पहले (शुक्रवार) मैंने जैन को केजरीवाल के घर पर उन्हें पैसे देते देखा था। मैने केजरीवाल से पैसों के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »