मंत्रियों व विधायकों को धमकाने आये थे अमित शाह : प्रीतम सिंह

- बंद कमरों में अमित शाह ने मंत्रियों व विधायकों को धमकाया
देहरादून । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के मंत्रियों एवं विधायकों में जिस प्रकार से हो रही सिरफुटव्वल के लिए मंत्रियों व विधायकों को धमकाने के लिए दो दिन के दौरे पर आये थे। बंद कमरों में जो बैठकें की गई, वहां पर मंत्रियों व विधायकों को धमकाया गया। वहीं कांग्रेस सरकार में अवैध खनन रोकने के लिए माइनिंग सेल का गठन किया गया लेकिन भाजपा सरकार ने उसे भंग कर दिया, आज चारों ओर अवैध खनन हो रहा है।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार के छह माह के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ है। मेट्रो रेल का जो सपना कांग्रेस कार्यकाल में देखा गया और इसके लिए एमडी की तैनाती की गई, लेकिन भाजपा सरकार की कार्यगुजारियों से तंग आकर इस मेट्रो रेल परियोजना के एमडी ने इस्तीफा दे दिया। एमडी के इस्तीफे से कार्य की गति प्रभावित होगी। लोकसभा चुनावों के समय जनता से लोकलुभावन वायदे किये गये लेकिन आज तक उन पर किसी भी प्रकार की कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये आयेंगे, कालाधन वापस लाया जायेगा पर आज भाजपा व केन्द्र सरकार पूरी तरह से मौन है और केवल जो उनका कहना नहीं मान रहे है, उनको सीबीआई, इडी एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से धमकाने का काम किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जायेगा और इसके लिए जनांदोलन किया जायेगा।
उनका कहना है कि आज केन्द्र की गंदगी को साफ करने की जरूरत है और गरीब व दलित व्यक्ति के घर खाना खाने से काम नहीं चलेगा, केन्द्र सरकार ने अब तक दलितों के हितों के लिए क्या किये है उस कार्य को जनता के समक्ष रखना चाहिए। नोटबंदी का असर गरीबों, व्यापारियों व छोटे छोटे ठेकेदारों पर पड़ा है और उसके बाद अब व्यापारियों पर जीएसटी को लाद दिया गया है, एक माह में तीन-तीन बार रिटर्न भरना, कहां की मानसिकता है।
उनका कहना है कि इसी प्रकार से शराब की दुकानों को बंद करने के लिए आंदोलन कर रही महिलाओं पर मुकदमें दर्ज कर जेल भेजने का काम किया है और जिस प्रकार से भाजपा के मंत्रियों व विधायकों ने अपना दर्द शाह के सामने रखा तो इससे पता चलता है कि प्रदेश की शराब नीति माफियाओं को संरक्षण देने वाली है और मोबाइल वैन के जरिये घर घर शराब पहुंचाने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है।
दस लाख हजार करोड़ रूपये उत्तराखंड को दिये है के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार धन का रोना रो रही है और यदि यह राशि आई है तो कहां गई, जिसका जवाब प्रदेश के मुखिया को देना होगा। डबल इंजन की सरकार छह माह में ही फेल हो गई है और डबल इंजन अलग अलग दूरी पर खडे है और जब आगे भी इंजन होगा और पीछे भी तो ट्रेन कैसे चलेगी, यह सोचने वाली बात है।
उन्होंने कहा जीएसटी पर भी केन्द्र सरकार पूरा होमवर्क नहीं कर पाई है और आनन फानन में जनता व व्यापारियों पर लाद दिया गया और संघ के जरिये सरकार की मॉनिटियरिंग कराई जा रही है। उनका कहना है कि भाजपा देश व राज्य में घिनौने कृत्यों को करने में लगी हुई है जिसके खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा। पत्रकार वार्ता में लालचन्द शर्मा, डा. आरपी रतूडी, राजेन्द्र शाह, दीप वोहरा, राजेन्द्र शाह आदि मौजूद रहे।