लगातार हो रही बारिश से अल्मोड़ा जिले से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित चार सड़कें बंद हैं। जगह-जगह मलबा आने से जिले के नौ ग्रामीण मोटर मार्ग भी कई घंटे बंद रहे। इनमें से पांच मोटर मार्ग खोल दिए गए हैं जबकि अभी भी चार मोटर मार्ग बंद पड़े हैं।
सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। वुडनकटर की सहायता से पेड़ को काट कर यातायात सुचारु कराया। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई सड़कों में मलबा आ गया।
Contents
लगातार हो रही बारिश से अल्मोड़ा जिले से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित चार सड़कें बंद हैं। जगह-जगह मलबा आने से जिले के नौ ग्रामीण मोटर मार्ग भी कई घंटे बंद रहे। इनमें से पांच मोटर मार्ग खोल दिए गए हैं जबकि अभी भी चार मोटर मार्ग बंद पड़े हैं।सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। वुडनकटर की सहायता से पेड़ को काट कर यातायात सुचारु कराया। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई सड़कों में मलबा आ गया।तो जिले में एनएच घाट-पनार, उदेड़ीखान-बेल्टा मोटर मार्ग, तलेट बैंड- बिखोला मोटर मार्ग, गजार- कोटाली मोटर मार्ग, पातलीबगड़-गणनाथ मोटर मार्ग, सिमलखेत-भनोली मोटर मार्ग, ताड़ीखेत कोट मोटर मार्ग, रतखान-चौमू, बिनौली मोटर मार्ग कई घंटे बंद रहे।सड़के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने से खेती को भी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों ने सब्जी बोई थी लेकिन खेतों में जल भराव होने से सब्जी को नुकसान पहुंचा है।अल्मोड़ा। बारिश से तापमान में लगातार गिरावट आई है। सात अक्तूबर को अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 21, न्यूनतम 17 रहा। आठ अक्तूबर को अधिकतम तापमान 19 डिग्री, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, रविवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है।पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 84.2 मिमी, रानीखेत में 58.6 मिमी, चौखुटिया में 39 मिमी, सोमेश्वर में 50 मिमी, भिकियासैंण में 50 मिमी, जागेश्वर में 62 मिमी, ताकुला में 60.5 मिमी, सल्ट में 33.5 मिमी, जयंती में 73 मिमी, मासी में 38.5 मिमी बारिश हुई।तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। बाजार क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा रहा। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। तो हल्द्वानी रानीखेत मोटर मार्ग में भुजान के पास लगातार मलबा गिरने की सूचना है, वहां विभाग की जेसीबी मलबा हटाने का काम कर रही है, फिलहाल सड़क खुली हुई है।बागेश्वर। जिला मुख्यालय के नजदीक द्वारिकाछीना में बिजली की लाइन पर पोल गिरने से कई घंटों तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। बिजली गुल होने से जौलकांडे, बोरगांव, अमसरकोट, धारी, डोबा समेत कई गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की टीम ने बिजली की लाइन पर गिरे पेड़ को हटाया। बिजली की लाइन की मरम्मत में लगातार हो रही बारिश से बाधा आई।