शराब की दुकानों के सेल्समैनों को गुंडागर्दी का लाइसेंस!

- आबकारी मंत्री के दावों के बावजूद ओवर रेटिंग रोकने में विभाग नाकाम
- शराब की दुकानों में हो रही ओवर रेटिंग को सेल्समैन बता रहे अपना हक
- पटेलनगर शराब की दुकान में सोमवार रात ओवर रेटिंग को लेकर हाथापाई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : अंग्रेजी शराब की दुकानों में काम करने वाले सेल्समैनों को आबकारी विभाग ने गुंडागर्दी का लाइसेंस दे रखा है। शराब की दुकानों में ओवर रेट की वसूली को रोकने में नाकाम आबकारी विभाग ने दुकानों को ग्राहकों के साथ अभ्रदता और मारपीट की खुली छूट दे रखी है। स्थिति यह है कि दुकानों में काम करने वाले सेल्समैनों में आबकारी विभाग का डर नहीं है। दुकानों में ओवर रेट वसूला जा रहा है। विरोध करने पर ग्राहकों से बदसलूकी और मारपीट में सेल्समैन पीछे नहीं है।
दुकानों में ओवर रेटिंग को रोकने के लिए भले की शराब की रेट लिस्टों का चस्पा किया गया है। लेकिन दुकानों में काम करने वालों के लिए यह रेट लिस्ट किसी तरह के मायने नहीं रखती। सेल्समैनों ने ग्राहकों से पांच से दस रूपए की ओवर रेटिंग वसूली को अपना हक बना लिया है। यह आबकारी विभाग की शह पर हो रहा है। ओवर रेटिंग का विरोध करने पर सेल्समैन ग्राहकों को धमका रहे हैं।
ऐसा ही प्रकरण सोमवार को पटेलनगर चौकी से कुछ दूरी पर स्थिति अंग्रेजी शराब की दुकान में घटित हुआ। ठीक इसी तरह की घटना जाखन में भी हुई बताई गयी है। दोनों जगह रात ओवर रेटिंग का विरोध करने पर ग्राहक की सेल्समैनों के साथ गहमागहमी हो गई। दुकान में काम करने वाले सेल्समैनों ने विरोध कर रहे व्यक्ति को दुकान के अंदर खींच लिया और मारपीट करने लगे। ऐसे में दुकान के बाहर खड़े लोगों ने भी ओवर रेटिंग को लेकर हल्ला मचाना शुरू किया तो सेल्समैनों के तेवर नरम पड़ गए। सेल्समैन गलती मामने के कैश लूट में ग्राहक को फंसाने की धमकी दे रहे थे। अन्य ग्राहकों के हल्ला करने पर सेल्समैन ग्राहक पर गाली-गलौच का आरोप लगाने लगे।
इस दौरान पुलिस का एक सिपाही दुकान के सामने पहुंचा। लोगों ने घटना के बारे में उन्हें बताया। पटेलगनर चौकी से दो सिपाही दुकान पर पहुंच गए। पुलिस कर्मी सेल्समैनों पर कार्रवाई करने की बजाय मामले को शांत कराने में लगे रहे। ग्राहकों का आरोप था कि पटेलनगर की इस अंग्रेजी शराब की दुकान में हमेशा ओवर रेट लिए जाते है। इतना ही नहीं कहा जाता है यह पैसा आगे तक जाता है।
दुकानों में ओवर रेटिंग का विरोध करने पर सेल्समैनों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी ग्राहकों के लिए खतरा बन गई है। आबकारी विभाग ओवर रेटिंग रोकने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करने की बजाय शिकायतों को इंतजार करता रहता है। पटेलनगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग को लेकर हुए बबाल की रात को ही दूरभाष पर जिला आबकारी अधिकारी को सूचना दी गई थी। जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय का कहना था कि मारपीट अलग इश्यू है। अगर दुकान में ओवर रेटिंग हो रही है, तो इसकी जांच कराई जाएगी।