आखिर पहाड़ की शांत फिजा बिगाड़ने पर है कौन है आमादा ?
पौड़ी। पहाड़ की शांत वादियों में सतपुली में दो धर्मों के बीच सम्प्रदायक तनाव बन गया जब एक एक धर्म के नाबालिग द्वारा फेस बुक पर केदारनाथ की तस्वीर पर जूते रख कर उसकी फोटो पोस्ट कर दी गई।इस पोस्ट के बाद स्थानीय लोगो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने सड़को पर उतर कर नारे बाज़ी कर अपना रोश ज़ाहिर किया और एक समुदाय के लोगो की दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। मोके की नज़ाकत को देखते हुए एसएसपी, और डीएम मौके पर पहुंचे। स्थानीय थाने की पुलिस फ़ोर्स कावड़ मेले और राष्ट्रपति के दून यात्रा में लगे होने के कारण दूसरे स्थान कोटद्वार और लैंसडौन से फोर्स सतपुली भेजा जा रहा है। एसएसपी जगतराम जोशी के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। सीओ कोटद्वार, आरएएफ व आतिरिक्त पुलिस बल सतपुली तैनात कर दी गयी है।
सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है की जिस लड़के ने गंदी हरकत सोशल मीडिया में करी वो बचपन से सतपुली में रहता है वहीं स्कूल में पढ़ता है आखिर इस लड़के के मन में ये सांप्रदायिक जहर डाला किसने भरा हालांकि एक जानकारी के अनुसार सबसे पहले उसी के परिवार के एक ने घटना के खुलासे से पहले उस की जमकर धुलाई भी करी थी फिर भी यह सोच और स्थिति खतरनाक है। बस अब इस घटना का कोई राजनीतिकरण ना हो। ऐसा क्यों हुआ इस बात की गहराई में जाना जरूरी है।
सतपुली नगर पंचायत में आज दोपहर उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब एक फल विक्रेता ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक धार्मिक स्थल को लेकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दी। फोटो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों से जुड़े तमाम कार्यकर्ता युवक की दुकान पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक दुकान बंद कर फरार हो चुका था।आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने दुकान में तोड़फोड़ कर सामान पर आग लगा दी। इससे पहले माहौल बिगड़ता, पुलिस हरकत में आ गई व बिगड़ते माहौल पर काबू पा लिया। कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गई है।
पौड़ी, कोटद्वार व लैंसडौन से भी भारी तादाद में पुलिस बल सतपुली में तैनात कर दिया गया है। एसडीएम (कोटद्वार) राकेश तिवारी ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर बाजार खुलवाने का अनुरोध किया।मामला रविवार दोपहर का है। सतपुली अपर बाजार के सब्जी व्यापारी वसीम ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक धार्मिक स्थल का आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिया। बताते हैं कि फोटो अपलोड होते ही उक्त व्यापारी दुकान बंद कर चलता बना। इधर, इस आपत्तिजनक पोस्ट के वायरल होते ही सतपुली में बवाल मच गया और आनन-फानन में हिंदु संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ता वसीम की दुकान में पहुंच गए।
कार्यकर्ताओं ने दुकान में रखे सब्जी-फल सहित तमाम सामान बाहर फेंक दिया और उस पर आग लगा दी। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बाजार भी बंद करवा दिया।इधर, मामला बिगड़ता देख पुलिस हरकत में आ गई व उच्चाधिकारियों को सूचित करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया। प्रदर्शनकारी एक स्वर में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। साथ ही पौड़ी, कोटद्वार व लैंसडौन कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, हालांकि तब तक बवाल थम चुका था।
पूरे मामले में पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।मौके पर पहुंचे कोटद्वार के उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। श्री तिवारी ने बताया कि माहौल पूरी तरह शांत है व पूरे क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है। बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री तिवारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर दी जाएगी।