केदारनाथ में थार गाड़ी से VIP यात्रियों को घुमाने पर एक्शन…!!!
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लिया मामले में संज्ञान
अनुमति देने वाले अधिकारी पर एक्शन के आदेश…!!!
“दिव्यांग, घायल, वृद्धों के लिए है थार”
केदारनाथ में थार गाड़ी से VIP यात्रियों को घुमाने का मामला जिसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संज्ञान ले लिया है।
मुख्य सचिव ने डीएम रुद्रप्रयाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह थार में वीआईपी लोगों को घुमाने की अनुमति देने वाले अधिकारी पर एक्शन लें।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने डीएम रुद्रप्रयाग को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
राधा रतूड़ी ने कहा है कि थार का उपयोग दिव्यांग घायल और वृद्ध यात्रियों की मदद के लिए है।