उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (ऋषिकेश – श्री बद्रीनाथ) पर शिवमूर्ति के पास एक रोडवेज बस सड़क पर पलट गई है। जो चंडीगढ़ से श्रीनगर जा रही थी, बस में 34 सवारी थी।
दुर्घटना में सभी सकुशल है। परीचालक सहित 8 यात्रीयों को हल्की घोंटें है, जिन्हे पुलिस द्वारा अपने सरकारी वाहन व LNT (रेलवे कंपनी) के वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागी, देवप्रयाग पहुंचाया गया है।