देहरादून । दून विहार जाखन में अवैद्य शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार किये गए है शराब का यह कारोबार राजपुर कोतवाली के जाखन पुलिस चौकी की नाक के नीचे हो रहा था। अवैध शराब का धंधा दून बिहार में अंसल ग्रीन वैली जाखन में चल रहा था। जहाँ पुलिस ने शिकायत के बाद 15 पैटी अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मौके पर राजपुर थाना अध्यक्ष अशोक राठौर सीओ डालनवाला एवं इलाके के लोग थे