Accident : भाजपा नेत्री के घर पर गिरी कार

Nainital Accident : 9 दिन के भीतर दूसरी बार नगर के टांकी बैंड क्षेत्र में भाजपा नेत्री एवं नगर पालिका की मनोनीत सभासद तारा राणा के घर की छत पर दोबारा एक कार गिर गई है। गनीमत रही कि इस बार भी संयोग से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अलबत्ता, यह सवाल भी जरूर उठ खड़ा हुआ कि प्रशासन अब भी ऐसी घटनाओं पर जागेगा कि नहीं।
क्योंकि बकौल तारा राणा वह लगातार लोनिवि से किलबरी रोड पर सड़क किनारे रेलिंग लगाने को लिखित तौर पर कह रही हैं। पिछले दिनों 5 अगस्त को एक कार के घर की छत पर गिरने और घर के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी उन्होंने फिर से इसकी शिकायत लोनिवि में की थी और रेलिंग लगाने की मांग की थी, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हुई।
लेकिन सत्तारूढ़ दल से और नगर पालिका की मनोनीत सभासद होने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई, ऐसे में समझा जा सकता है कि आम व्यक्ति की समस्याओं-मांगों की वर्तमान सरकार और व्यवस्था में कितनी सुनी जा रही है। आगे उन्होंने कहा है कि यदि लोनिवि तुरंत उनके घर के ऊपर सड़क पर रेलिंग नहीं लगाता है तो वह परिवार सहित सड़क पर बैठने को मजबूर होंगी।