उत्तराखंड : Accident: वाहन पर गिरा बोल्डर, 3 की मौत
विकासनगर। कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ से टमाटर लेकर विकासनगर आ रहा एक वाहन पर तुनिया के पास भारी भरकम बोल्डर गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
घायलों को विकासनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूटिलिटी में कुल 6 लोग सवार थे। यूटिलिटी कोटा डीमऊ गांव से टमाटर तथा सवारियां लेकर सब्जी मंडी विकासनगर जा रहा थी।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे एक वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा डिमोऊ से विकासनगर मंडी आ रहा था। वाहन कोटी रोड थाना कालसी के पास पहुंचा कि पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर वाहन पर आ गिरा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ घायलों को वाहन से बाहर निकाला। तब तक तीन वाहन सवारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीन अन्य को पुलिस ने विकासनगर अस्पताल भेजा।
हादसे के मृतकों की पहचान कल सिंह (60) पुत्र मदन सिंह निवासी कोठा तारली, कालसी, राधा देवी (35) पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ कालसी और किशन सिंह (50) पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमोऊ कालसी के रूप में हुई।
वहीं घायलों की पहचान वाहन चालक गजेंद्र सिंह (45) पुत्र कृपाराम, मुकेश (45) पुत्र माधवराम व संतराम चौहान (60) पुत्र सुनो सिंह सभी निवासी कोटा डिमऊ के तौर पर हुई है।