EDUCATIONNATIONALUTTARAKHAND
अभिषेक ने पाई 209वीं रैंक………….

रुड़की के शेखपुरी निवासी अभिषेक खंडेलवाल ने जेईई एडवांस में 209वीं रैंक हासिल की है। अभिषेक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। तो अभिषेक के पिता विजय खंडेलवाल की मेन बाजार स्थित डीसीएम मार्केट में दुकान है।
तो वहीं मकतूलपुरी निवासी हर्ष गुप्ता सेल्फ स्टडी पर ज्यादा विश्वास करते हैं। हर्ष ने अब तक की सभी परीक्षाओं में बेहतर स्थान हासिल किया है
गौतम अरोड़ा की देश में 930वीं रैंक
भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं के छात्र गौतम अरोड़ा ने जेईई एडवांस की परीक्षा में देश में 930वां स्थान प्राप्त कर राज्य, स्कूल और माता-पिता का गौरव बढ़ाया है। गौतम ने इससे पहले जेईई मेंस की परीक्षा में 99.92 परसेंटाइल स्कोर के साथ उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
यश