EDUCATIONNATIONALUTTARAKHAND

अभिषेक ने पाई 209वीं रैंक………….

रुड़की के शेखपुरी निवासी अभिषेक खंडेलवाल ने जेईई एडवांस में 209वीं रैंक हासिल की है। अभिषेक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।  तो अभिषेक के पिता विजय खंडेलवाल की मेन बाजार स्थित डीसीएम मार्केट में दुकान है।

 तो वहीं मकतूलपुरी निवासी हर्ष गुप्ता सेल्फ स्टडी पर ज्यादा विश्वास करते हैं। हर्ष ने अब तक की सभी परीक्षाओं में बेहतर स्थान हासिल किया है

गौतम अरोड़ा की देश में 930वीं रैंक 

भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं के छात्र गौतम अरोड़ा ने जेईई एडवांस की परीक्षा में देश में 930वां स्थान प्राप्त कर राज्य, स्कूल और माता-पिता का गौरव बढ़ाया है। गौतम ने इससे पहले जेईई मेंस की परीक्षा में 99.92 परसेंटाइल स्कोर के साथ उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 

यश

 नगर के व्यापारी गुलशन अनेजा के पुत्र यश अनेजा ने जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया में 10,900वी रैंक प्राप्त की है। यश ने जेईई मेंस में 22 हजार रैंक प्राप्त की थी। यश ने वर्ष 2021 में राजस्थान कोटा के सर्वोदय सर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

आरएएन पब्लिक के तीन छात्रों और एक छात्रा ने जेईई एडवांस-2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एमडी मोहित राय ने बताया कि 12वीं की जेईई एडवांस में कनुप्रिया विर्दी की ऑल इंडिया 1441वीं रैंक मिली है। शिवम सागर की 3400 रैंक, श्वेत सिंह की 4957 रैंक और आरुष अग्रवाल की 6858 रैंक आई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »