आंचल पांधी की हत्या नहीं उसको आत्महत्या के लिए किया गया था मजबूर : पुलिस रिपोर्ट

जांच के बाद मौत के राज से उठा पर्दा
देहरादून : राजपुर के अपार्टमेंट में 14 फरवरी की रात हुई विवाहिता आंचल पांधी की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसकी हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसने आत्महत्या की थी।
पुलिस के मुताबिक आंचल को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। परेशान होकर आंचल ने आत्महत्या की। पुलिस की विवेचना में सामने आए तथ्य इस की तस्दीक कर रहे हैं। आंचल की मौत के मामले में पुलिस ने अब हत्या के मुकदमे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में तरमीम कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक देहात श्वेता चौबे ने विवेचना के दौरान मेडिकल बोर्ड, डीएनए, विसरा रिपोर्ट समेत तमाम वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया है। आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस आंचल के आरोपी पति राहुल पांधी और उनके परिजनों की कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है। पुलिस देर रात तक उनकी टोह में लगी थी। हालांकि परिजन पुलिस विवेचना से संतुष्ट नहीं है। दोहराया कि बेटी की हत्या हुई।
राजपुर के अपार्टमेंट में 14 फरवरी की रात आंचल पांधी का शव घर में लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत में एंटी मॉटम हेकिंग आने के बाद भी परिजनों ने आरोप लगाया था कि योजनाबद्ध तरीके से उसका कत्ल किया गया है। परिजनों के हंगामे के बाद राजपुर थाने में पति राहुल पांधी, सास और दो ननंदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम कराने के साथ वीडियोग्राफी भी कराई थी। साथ ही तीन फॉरेंसिक एक्सपर्ट का मेडिकल बोर्ड गठित कर उनकी राय ली गई थी। परिजनों के आरोपों के बीच इस मामले की जांच एसओ राजपुर से लेकर एसपी देहात श्वेता चौबे के सुपुर्द कर दी गई थी।
हाईकोर्ट में 26 को दाखिल होगा काउंटर
विवेचना में आंचल के पिता अनिल कोहली के तमाम आरोपों का संज्ञान लेकर विवेचना की गई, लेकिन हत्या की पुष्टि नहीं हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि विवेचना से इस बात की पुष्टि हुई कि आंचल द्वारा खुदकुशी की गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने इस कृत्य के लिए उसे उक साया था। साक्ष्यों के अनुरूप हत्या के मुकदमे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में तरमीम कर दिया गया। उन्हाेंने बताया कि परिजनों द्वारा मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर कोई आपत्ति नहीं है। शुक्रवार सुबह ही डीजीपी को सीबीआई जांच से आपत्ति न होेने की रिपोर्ट सौंप दी गई है।
यह है विवेचना के मुख्य साक्ष्य
-पैनल द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट
-विसरा जांच रिपोर्ट, जिसमें एल्कोहल अथवा जहर की पुष्टि नहीं
-घटनास्थल पर मिले आंचल के खून की डीएनए मिलान में पुष्टि
-गठित मेडिकल बोर्ड की तथ्य परक विस्तृत रिपोर्ट
हाईकोर्ट में 26 को दाखिल होगा काउंटर
देहरादून। आंचल पांधी की मौत के मामले में परिजनों की याचिका पर हाईकोर्ट ने विवेचक को तलब कर काउंटर दाखिल करने के आदेश दिए है। एसपी देहात 25 अप्रैल को हाईकोर्ट पहुंचकर काउंटर तैयार कर 26 को दाखिल करेगी। पिता अनिल कोहली ने पुलिस विवेचना पर सवाल उठाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई थी।