EXCLUSIVE
बीते 73 सालों में बहुत कुछ बदला लेकिन नहीं बदले भारतीय विमानों के रजिस्ट्रेशन नंबर


देहरादून : भारत की आज़ादी के भले ही 73 वर्ष हो चुके हैं लेकिन इन 73 सालों में हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक वह संकेत नहीं हटा पाए जिसको हटाए जाने की देशभक्त जनता काफी समय से मांग करती आ रही है। यह संकेत आप सभी लोगों ने हवाई जहाजों पर VT – XYZ सा देखा होगा यानि जिस तरह का पंजीकरण नंबर गाड़ियों के होते हैं ठीक उसी तरह के पंजीकरण नंबर हवाई जहाजों के भी होते हैं। गाड़ियों के पंजीकरण को तो हमारे देश में राज्यों के नामों के आधार पर बना दिया गया है लेकिन हमारे देश के नीतिनियंता आज तक एविएशन क्षेत्र में देश की पहचान में हवाई जहाजों के पंजीकरण में शामिल नहीं करवा पाए हैं। क्या कभी आप लोगों ने इस VT शब्द का अर्थ खोजा या इस पर ध्यान दिया या इसे नज़रअंदाज़ किया है। शायद किया होगा इसका मतलब है ‘‘वायसराय टेरेटरी’’ यानि एविएशन क्षेत्र के हिसाब से भारतवासी आज भी ”वायसराय” यानि अंग्रेजों के गुलाम हैं। आज़ादी के 73 साल गुजर जाने के बाद आज भी हम लोग अपने आपको अंग्रेजों की दासता से मुक्त नहीं कर पाए हैं। यानि इन 73 सालों में हमारे देश के नीतिनियंता एविएशन को देश का नाम नहीं दे पाए। ऐसा नहीं इस मुद्दे पर कोई काम नहीं हुआ राज्य सभा सदस्य तरुण विजय ने राज्य सभा में होने के दौरान इस विषय को देश के उच्च सदन यानि राज्य सभा में उठाया था लेकिन किन परिस्थितियों में इस महत्वपूर्ण मुद्दे को यूँ ही छोड़ दिया गया यह पहेली अभी तक अनबूझ पहेली की तरह देशभक्त जनता नहीं समझ पाई है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.