- आग लाखों की वन सम्पदा खाक
नयी टिहरी : एक तरफ जहां शहरों के लोग कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं तो वहीं पहाड़ों के जंगल धधक धधक कर जल रहे हैं जिन पहाड़ों की चोटियों पर जनवरी के महीने में कभी बर्फ दिखती थी उस पहाड़ी के जंगल आज धू धू कर जल रहे हैं
टिहरी जिले के बालगंगा रेंज के गंनगर गांव के जंगल पिछले 48 घण्टों से धधक धधक कर जल रहे हैं जिससे लाखों की वन सम्पदा नष्ट हो गयी है मगर पिछले 48 घण्टों से वन विभाग आग पर काबू नही कर पाया है कहीं हेक्टर वन सम्पदा जलकर खाक हो चुकी है
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिन पहाड़ियों पर जनवरी माह में बर्फ दिखती थी वो पहाड़ी आज धू धू कर जल रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पहाड़ के पर्यावरण में कितना बदलाव हो रहा है कि जनवरी की ठंड में भी जंगलों में आग लगी हुई है
वहीं टिहरी जिले में इस वर्ष बारिस और बर्फबारी की बेरुखी से सूखे की नोबत आ गयी है सूखे के कारण जंगलों में आग लग रही हैं