HEALTH NEWS
देश में फ़ैल रही 33 तरह की बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए लांच हुआ Integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल
देश के किसी राज्य के किसी भी क्षेत्र में फैल रही इन बीमारियों के बारे में इस सिस्टम से चलेगा पता
आने वाले समय में इसके तहत अन्य बीमारियों को भी इसमें किया जायेगा शामिल : डॉ. हर्षवर्धन
आई.एच.आई.पी के क्रियान्वयन के लिए राज्य को उपलब्ध करवाए गए हैं 1282 टेबलेट : मुख्यमंत्री तीरथ
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : देश में फ़ैल रही 33 तरह की बीमारियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से Integrated Health Information Platform (IHIP) आई.एच.आई.पी पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की ऑनलाईन रिपोर्टिंग होगी। किसी राज्य के किसी भी क्षेत्र में फैल रही बीमारियों के बारे में इस सिस्टम के माध्यम पता चलेगा, जिससे उसको जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रावत ने वर्चुअल माध्यम से इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म के लाँचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को आई.एच.आई.पी को लाँच किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दृष्टि से यह देश में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के संकल्प की दिशा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि Integrated Health Information Platform (IHIP) को विकसित करने के लिए अनेक प्रयास किये गये हैं, इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी पूरा सहयोग मिला। आने वाले समय में इसके तहत अन्य बीमारियों को शामिल किया जायेगा, ताकि उनकी भी सतत निगरानी हो सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से भी आई.एच.आई.पी में पूरा सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि Integrated Health Information Platform (IHIP) के शुभारम्भ होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि Integrated Health Information Platform (IHIP) के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 1282 टेबलेट उपलब्ध कराये गये हैं। एएनएम, आशा और लेब टैक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। न्याय पंचायत स्तर तक प्रशिक्षण दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में अभी कोविड के तीन हजार केस एक्टिव हैं, राज्य में कोविड का रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है। जिन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के अधिक मामले आये, उन राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले लोगों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। हरिद्वार कुंभ राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती है, कुंभ में केन्द्र सरकार की कोविड गाईडलाईन का पूरा पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य को जल्द 05 लाख और कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
Key features of Integrated Health Information Platform (IHIP) :-
-
Real-time data reporting (along through mobile application); accessible at all levels (from villages, states, and central level)
-
Advanced data modeling & analytical tools
-
GIS-enabled Graphical representation of data into the integrated dashboard
-
Role & hierarchy-based feedback & alert mechanisms
-
Geo-tagging of reporting health facilities
-
Scope for data integration with other health programs