सुमाड़ी में निर्माणाधीन NIT स्थायी परिसर निर्माण की सभी बाधाएं दूरः काला
एनआईटी को लेकर हाईकोर्ट में नहीं अब कोई भी केस लम्बित
अस्थायी परिसर के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य शुरू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
एनआईटी में अन्तर्राष्ट्रीय विन्टर स्कूल का उद्द्याटन
श्रीनगर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर के गणित विभाग की ओर से अन्र्तराष्ट्रीय विन्टर स्कूल फलूड डायनेमिम्स एंव हीट ट्रान्सफर और अप्लीकेसन्स पर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भट्नागर पुरस्कार से सम्मानित प्रो. प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने अपने विचार प्रस्तुत किए। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नितिन शर्मा और कन्वेनर विन्टर स्कूल डा. धर्मेद त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा में प्रकाश डाला।
बताया कि कार्यशाला में यूनाईटेड स्टेट आफ किगंडम, यूएसए, चीली, इटली, ताइवान, बान्गलादेश, और भारत के प्रतिष्ठित संस्थान, आईआईटी. कानपुर, आईआईटी खरगपुर, आईआईटी बम्बई से स्पीकरर्स आमंत्रित किए गये है।
इस मौके पर चेयरमैन डा. आर के त्यागी, निदेषक डा. सतीष कुमार पद्मश्री एंव कुलसचिव डा. पीएम काला डा. कुसुम शर्मा, डा. डीवी सिंह आदि मौजूद थे।
श्रीनगर (गढ़वाल)। राष्ट्रीय प्रौघोगिक संस्थान उत्तराखण्ड (एनआईटी) के कुलसचिव डा. प्रभाकरमणि काला ने कहा कि सुमाडी में एनआईटी के स्थायी परिसर निर्माण की सभी बाधांये दूर हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि स्थायी परिसर निर्माण के लिये सभी प्रक्रिय पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अस्थायी परिसर के विस्तार का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे छात्रों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
डा. काला ने कहा कि जयपुर से पूरा परिसर हटा दिया गया है। इस सत्र से एनआईटी पूरी रूप से श्रीनगर ही चल रहा हैं। एनआईटी सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एनआईटी कुलसचिव डा. पीएम काला ने कहा कि एनआईटी निर्माण से सम्बन्धि कोई भी मामला अब हाईकोर्ट में नहीं है। कोर्ट ने सरकार से चार महीने के भीतर एनआईटी पर रिपोर्ट देने को कहा था। जिस पर केन्द्र ने एक टीम का गठन कर सुमाडी जांच के लिये भेजी थी। टीम की रिर्पोट सुमाडी एनआईटी के पक्ष में थी, रिपोर्ट चार महीने के भीतर आने के बाद कोर्ट के सारे विवाद निपट गये है। रिर्पोट के बाद केन्द्र ने सुमाडी में एनआईटी निर्माण के लिये वित्तीय व तकनीकी स्वीकृत दे दी है। वहीं राज्य सरकार ने भी एनआईटी में बनने वाली सड़क पानी व बिजली के लिए पैसे स्वीकृत कर दिए हैं।
उन्होने कहा कि सुमाडी में एनआईटी निर्माण के लिये लगभग सभी बाधायें दूर हो गयी है। उन्होने कहा कि केन्द्र से एनआईटी के लिये 750 करोड रूपये स्वीकृत हो चुके हैं। जिसमें से 78 करोड रूपये एनआईटी अस्थायी परिसर के लिये है। एनआईटी अस्थायी परिसर के विस्तारीकरण का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि एनआईटी स्थायी परिसर का कार्य भी सभी प्रक्रिया पूरी करने का बाद शीघ्र शुरू किया जायेगा। डा. काला ने कहा कि नये सत्र की आनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। वहीं एनआईटी की कुछ संस्थानों से एमओयू साइन करने की बात चल रही है। जिसमें गढवाल विवि भी एक है। इस अवसर पर डा. विकाश प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।