PITHORAGARH
पिथौरागढ़ के मदकोट इलाक़े में उफनाए नाले में बाइक समेत बहे दो सगे भाई


पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिला अंतर्गत तहसील बंगापानी क्षेत्र के मदकोट इलाके में दो सगे भाई अपने गांव वल्थी से मोटरसाइकिल से बंगापानी आ रहे थे कि जौलगाड़ में उफनाए नाले को पार करते हुए दोनों बाइक समेत बह गए। दुर्घटना में आइटीबीपी जवान भाई की मौत हो गई जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में मातम है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.