कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद अरविंद सिंह ह्यांकी ने मीडिया को नई लैब के बारे में बताया
हर नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाना प्राथमिकताः कुमाऊं कमिश्नर
ग्राम प्रधान क्वारन्टाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं के लिए ग्राम पंचायत निधि का भी उपयोग कर सकते हैं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी। नवनियुक्त कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने प्रभारी आयुक्त व ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल से कमिश्नरी में कार्यभार ग्रहण किया। कमिश्नर ह्यांकी ने कमिश्नरी के विभिन्न पटलों तथा अभिलेखागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए नैनीताल के मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा के विवेकानन्द अनुसंधान तथा ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में प्रयोगशालाएं स्थापित करने की कार्यवाही चल रही है।
मीडिया से औपचारिक वार्ता में उन्होंने कहा कि हर नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाना उनकी प्राथमिकता है। हमें कोविड के साथ रहने की आदत डालनी होगी। इसके लिए हमें मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी के नियमों को अपनाना होगा। इन चीजों के प्रयोग के लिए अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों से उत्तराखंड पहुंच रहे लोगों को अपने पारिवार का सदस्य मानते हुए उनके जीवन की रक्षा करनी होगी। उन्हें तथा उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा भी देनी होगी। ह्यांकी ने कहा कि प्रवासियों के आने से पलायन कर चुके लोगों की आमद गांवों में बढ़ी है। ऐसे लोगों को विकास की धारा में जोड़ने तथा उनको स्वरोजगार का अवसर देने के लिए जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान क्वारन्टाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं के लिए ग्राम पंचायत निधि का भी उपयोग कर सकते हैं। मंडल में कोरोना के सैम्पलों की जांच की गति बढ़ाने के लिए नये जांच केंद्र शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।अभी तक सैंम्पलों की जाॅच केवल राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में की जा रही है। नैनीताल के मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा के विवेकानन्द अनुसंधान तथा ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में सैम्पलों की जांच के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित करने की कार्यवाही चल रही है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !