VIEWS & REVIEWSWorld News
वनों की कटाई में कमी, लेकिन चिन्ता बरक़रार
तीन दशक में दुनियाभर में 17 करोड़ हैक्टेयर से ज़्यादा क्षेत्र में फैले वन लुप्त हो गए
विश्व में कुल वन क्षेत्र चार अरब हैक्टेयर से ज़्यादा है, लेकिन इसमें लगातार कमी हो रही
वर्ष 2010-2015 में वनोन्मूलन की वार्षिक दर एक करोड़ 20 लाख हैक्टेयर आँकी गई थी, 2015-2020 में यह घटकर एक करोड़ रह गई
खाद्य एवँ कृषि एजेंसी (एफएओ) की एक नई रिपोर्ट दर्शाती है कि पिछले तीन दशकों में विश्वभर में 17 करोड़ हैक्टेयर से ज़्यादा क्षेत्र में फैले वन लुप्त हो गए हैं, लेकिन इसी अवधि में वनों की कटाई की रफ़्तार में गिरावट भी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने में वनों की अहमियत को रेखांकित करते हुए टिकाऊ वन प्रबन्धन पर भी ज़ोर दिया गया है।
संयुक्त राष्ट्र समाचार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार,खाद्य एवँ कृषि संगठन ने मंगलवार को अपनी ताज़ा रिपोर्ट, ग्लोबल फारेस्ट रिसोर्स एसेसमेंट (एफआरए) जारी की है, जिसमें वनों की कटाई सम्बन्धी चिन्ताजनक वैश्विक रुझानों के साथ-साथ अब तक हुई प्रगति का आकलन किया गया है।
Did you know the world’s forest area is decreasing, but the rate of loss has slowed?
Check out our new interactive report to find out more on how #forests have changed in the last 30 years 👉 https://t.co/Pep5DaeYhs#FRA2020pic.twitter.com/eJjBgoZsds
— Food and Agriculture Organization (@FAO) July 21, 2020