POLITICSUTTARAKHAND

उत्तराखंड के काम नहीं आई कोरोना संकट में भी बलूनी और रेल मंत्री की मित्रता

क्या सांसद बलूनी को सहयोग के लिए राज्य सरकार से किसी आग्रह का इंतजार है

केंद्र में बेहतर संबंधों की दुहाई देने वाले बलूनी संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लिए क्या कर रहे हैं

मुख्य़मंत्री त्रिवेंद्र ने राज्य के लोगों को देशभर से लाने के 12 स्पेशल ट्रेनों की मांग की थी रेल मंत्री पीयूष गोयल से

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। लगता है कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति में राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की रेल मंत्री पीयूष गोयल से मित्रता काम नहीं आ रही है। बलूनी संकट के समय में देशभर में फंसे प्रवासियों को उत्तराखंड तक पहुंचाने में कोई मदद नहीं करा पा रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि बलूनी उत्तराखंड सरकार को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी मदद के बिना राज्य के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकता। क्या बलूनी राज्य सरकार से किसी आग्रह का इंतजार कर रहे हैं ?

https://www.facebook.com/meenakshi.bhatt.1690/posts/242910043488007

अगर ऐसा है तो वह यह समझने की भूल कैसे कर सकते हैं कि केंद्र सरकार से 12 स्पेशल ट्रेनों की मांग त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि उस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे हैं, जहां के बड़ी संख्या में लोगों को इस समय मदद की जरूरत है। 
लॉकडाउन में देशभर में फंसे लोगों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। उत्तराखंड के भी बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई  सहित देशभर में फंसे हैं। ये लोग अपने घर आना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने स्वयं को राज्य सरकार के समक्ष रजिस्टर्ड भी किया हैै।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके उनसे 12 स्पेशन ट्रेनों को उत्तराखंड के देहरादून व हल्द्वानी स्टेशनों के लिए संचालित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने रेल मंंत्री से दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलुरू से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था। 
मुख्यमंत्री के अनुरोध पर रेल मंत्री ने बताया था कि लम्बी दूरी की ट्रेनों की अनुमति दे दी जाएगी, जबकि कम दूरी की ट्रेनों के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग हैं, जो राज्य में आना चाहते हैं। इसलिए इन स्टेशनों से भी ट्रेन चल सकें, इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे। 
वहीं राज्य ने ट्रेन सेवाओं का लाभ नहीं मिलने पर नजदीकी राज्यों से परिवहन निगम की बसों से लोगों को उत्तराखंड लाना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने अपने स्तर से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाना शुरू कर दिया हैै। 
सवाल यह है कि आए दिन रेल मंंत्री सहित केंद्र सरकार में अपने बेहतर संबंधों की दुहाई देने वाले सांसद अनिल बलूनी इस संकट की घड़ी में क्या कर रहे हैं ? अगर बलूनी उत्तराखंड की मदद करते हैं तो यह उनकी तरफ से राज्य सरकार पर कोई एहसान नहीं होगा, बल्कि सांसद होने के नाते यह उनका कर्तव्य भी बनता है कि आपात स्थिति में राज्य और यहां के निवासियों के मदद करें। लेकिन बयानों के लिए विख्यात हो चुके सांसद की कैरोना महामारी  के इस आपातकाल में चुप्पी के कई मायने लगाये जा रहे हैं।  

एक मई को बलूनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था कि  ”उत्तराखंड के हजारों प्रवासी कोविड-19 के कारण देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। वे अपने घर उत्तराखंड आना चाहते हैं। भारत सरकार ने देशभर में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए नॉन स्टॉप ट्रेन के संचालन हेतु विचार किया है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी का इस निर्णय के लिए धन्यवाद करता हूँ। मैंने आज माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से मुंबई, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर और गुजरात के विभिन्न शहरों में फंसे उत्तराखंडियों की सकुशल वापसी हेतु विशेष रेल चलाने का अनुरोध किया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्राथमिकता के आधार पर वे उत्तराखंड की चिंता करेंगे” । 
इसके बाद क्या हुआ, बलूनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही सही, बताना जरूरी नहीं समझा। क्या फेसबुक पर मांग करने भर से ही जनता की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »