UTTARAKHAND
‘मुहूर्त’ निकला नहीं, सतपाल महाराज ने घोषित कर दी केदारनाथ कपाट खुलने की ‘तिथि’ …
जबकि पर्यटन सचिव ने कहा कि मंगलवार (आज) को रावल और वेदपाठियों की बैठक के बाद ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का होगा नया मुहूर्त घोषित
दीपक फरस्वाण
‘बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की नई तिथि 15 मई निर्धारित हो चुकी है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की नई तिथि मंगलवार (आज) को मंदिर के रावल और वेदपाठियों के बीच होने वाली बैठक में तय होगी’।
दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन