STATES
हिमालय उद्यम विकास के व्यवसायिक संवर्धन पर ‘बिजनिस उत्तरायणी 2019 फरीदाबाद मीट’ हुई सम्पन्न

उत्तराखंड के उद्यमिता विकास से जुडे अनेकों ज्वलंत मुद्दों पर हुई सार्थक चर्चा



नई दिल्ली। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रो मे व्यवसायिक जागृति, स्वरोजगार से संसाधनों के संवर्धन एवम पलायन के विरुद्ध एक सशक्त अभियान के अंतर्गत ‘बिजनिस उत्तरायणी’ द्वारा 30 नवंबर की सांय फरीदाबाद के इरोस गार्डन स्थित काउंटरी क्लब मे हिमालयन रिसोर्स इन्हैंशमैन्ट सोसाइटी फरीदाबाद, एसकेएबी सोसाइटी दिल्ली, रुद्राक्ष फाउंडेशन फरीदाबाद, पर्वतीय लोक विकास समिति तथा इम्पीरियल सर्विस डैवलपमैंट सोसाइटी दिल्ली के सहयोग से ‘बिजनेस उत्तरायणी-2019 फरीदाबाद मीट’ नाम से आयोजित बैठक उत्तराखंड के उद्यमिता विकास से जुडे अनेकों ज्वलंत मुद्दों पर हुई सार्थक चर्चा के साथ सम्पन्न हुई।
गणमान्य अतिथियों मे आस्कर हेतु नामांकित फिल्म ‘मोतीबाग’ के प्रतिष्ठित जैविक कृषि विशेषज्ञ श्री विद्या दत्त शर्मा, यूएन जीसीएनआई के इग्जूकिटिव डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट, पौड़ी के प्रसिद्ध व्यवसायी एवम समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान, ओएनजीसी जीएम डी एस भंडारी, डॉ रजनी खंतवाल पंत, राज्यसभा सचिवालय एडिशनल डायरेक्टर मीना कंडवाल तथा समाज सेविका कुसुम कंडवाल भट्ट इत्यादि के कर कमलों दीप प्रज्वलन की रश्म अदायगी के बाद हिमालय के उद्यमिता विकास एवम जागरूक प्रयासों को समर्पित, संपादक नीरज बवाड़ी द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘द हिमालयन हाइट्स’ के प्रथम अंक का लोकार्पण प्रबुद्ध अतिथियो द्वारा किया गया।
हिमालयी उद्यम विकास के संवर्धन व उत्थान पर निरंतर 2007-2008 से कार्यरत सोसाइटी हिमालयन क्षेत्रो मे पलायन रोकने के लिए एक अलग प्रकार की मुहिम, जिसमे राष्ट्रीय सहभागिता का सामूहिक प्रयास मुख्य लक्ष्य है। साथ ही व्यवसायिक सरोकारो के विकास हेतु मिलकर काम करने की सोच पर कार्यरत है, प्रबुद्ध वक्ताओ द्वारा संस्था की कार्ययोजना को सराहा गया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.