TEMPLES
हिमालय में ग्रीष्म प्रवास पर चले बाबा तुंगनाथ भगवान
- -सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की डोली की अगुवाई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग । पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ से हिमालय के लिए रवाना हो गयी है। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम रवाना होने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डोली की अगुवाई की। दस मई को भगवान तुंगनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे।
बुधवार को ब्रह्म बेला पर भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में विद्वान आचार्यों द्वारा पंच पूजा के तहत भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव मूर्तियों की विशेष पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई तथा चल विग्रह उत्सव मूर्तियों को डोली में विराजमान कर भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का विशेष श्रृंगार कर आरती उतारी गयी।
ठीक दस बजे भगवान तुंगनाथकी डोली ने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से तीन परिक्रमा कर अपने धाम के लिए रवाना हुई। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम रवाना होते समय ध्याणियों व श्रद्धालुओं ने डोली को लाल-पीले वस्त्र अर्पित किये। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने खेत-खलिहानों में नृत्य करते हुए गांव के निकट भूतनाथ मन्दिर पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने पुणखी मेले का आयोजन कर भगवान तुंगनाथ को नये अनाज का भोग लगाया।
बुधवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मन्दिर से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पडावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी। दस मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के तुंगनाथ धाम पहुंचने पर तुंगनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित, मठापति राम प्रसाद मैठाणी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व प्रधान जय सिंह चौहान, विजय पाल सिंह नेगी, मोहन प्रसाद मैठाणी, लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, सरस्वती देवी, रिवाधर मैठाणी, सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, विजय भारत मैठाणी, चन्द्र वल्लभ मैठाणी, महेन्द्र रावत, आशीष राणा, आनन्द राणा, हरि बल्लभ मैठाणी, रमेश नौटियाल, महादेव प्रसाद मैठाणी, नागेन्द्र भट्ट, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंमगाई सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे।