HEALTH NEWS
हंस फाउंडेशन के तत्ववाधान में हो रहा हैं चिकित्सा सेवाओं का विस्तार

- कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए हंस फाउंडेशन ने बनाया राहत कोष
- विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर अल्मोड़ा और कोटद्वार में नि:शुल्क शिविर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

इस कड़ी में हंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा और कोटद्वार में अक्टूबर 2018 टीएलएम के साथ 14 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया । जिसके तह्त कोटद्वार में नौ और अल्मोड़ा में 37 कुष्ठ रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इन रोगियों के परिवार से कुष्ठ रोग जांच हेतु खून के नमूने लिए गए थे। जिसके माध्मय से जानकारी प्राप्त हुई थी कि इन परिवारों के दूसरे सदस्यों को भी यह रोग प्रभावित कर रहा है। जिसके बाद डाक्टरों द्वारा इन परिवारों का इलाज चल रहा है।
हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के महा प्रबंधक धर्मा राव ने बताया कि माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज जी की प्रेरणा से कुष्ठ रोगियों के इलाज एवं भविष्य में इस रोग के निवारण हेतु हंस फाउंडेशन ने अलग से एक राहत कोष बनाया गया है। इस दिशा में 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर अल्मोड़ा और कोटद्वार में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही कुष्ठ रोगियों को सामाजिक भेदभाव की रोकथाम के लिए प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया गया।

श्री राव ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वार आयोजित इन चिकित्सा शिविरों में आएं आंखों के मरीजों को चश्मे तो प्रदान तो किए ही गए। साथ ही इन मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन भी नि:शुल्क करवाया जा रहा है। माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के आशीष से उत्तराखंड सहित देश के अनंयत्र क्षेत्रों में निरंतर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें मरीजों को निःशुल्क दवाइयां,चश्में और तमाम दूसरी जरूरत की सामग्री प्रदान की जा रही है। कुष्ठ रोगियों को आम जन-जीवन से जोड़ने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ऐसे लोग मुख्य धरातल पर लौट कर अपना जीवन खुशी से जी सकें।