TEHRI-GARHWAL

विद्यालयों के कोटिकरण को सही करने की शिक्षकों ने की मांग

  • मांग पूरी नहीं होने पर संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

नई टिहरी। उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल (पू.मा) शिक्षक संघ टिहरी शाखा के पदाधिकारियों ने विद्यालयों के कोटिकरण में संशोधन की मांग को लेकर डीईओ बेसिक को ज्ञापन सौंपा। संगठन पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।

उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल (पू.मा) शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष जगवीर सिंह खरोला ने कहा शिक्षा विभाग द्वारा जिले के अधिकांश विद्यालयों के कोटिकरण गलत किए हैं, जिन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाना चाहिए। कहा शैक्षिक सत्र 2018-19 में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए बनाए गए एक्ट के तहत विद्यालयों का सुगम-दुर्गम स्थान निर्धारण किया था। इसके लिए विभिन्न ब्लॉकों में स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से नौ बिंदुओं पर सुझाव मांगे गए थे। लेकिन विभाग द्वारा अधिकांश बिंदुओं पर काट-छांट की गई है। जिन विद्यालयों को अति दुर्गम श्रेणी रखा जाना चाहिए था, उन्हें विभाग की ओर से सुगम श्रेणी में रखा गया है।

उन्होंने बताया एक ही परिसर में चलने वाले कई विद्यालयों के गुणांक में भिन्नता दिखाई गई है। साथ ही कच्चे मोटर मार्ग को पक्के मोटर में दर्शया गया है। जिसके कारण शिक्षकों में विभाग के खिलाफ रोष बना हुआ है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र गलत हुए कोटिकरण को सही करने की मांग की है। कहा अगर जल्द उक्त मांग पर कोई सकारत्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक राजेन्द्र बहुगुणा, मुनेन्द्र सिंह राणा, किशोर सिंह सजवाण आदि मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »