ट्रंप ने नहीं दी व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी

व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी बंद कर ट्रंप ने तोड़ी सालों पुरानी परंपरा
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईद मना रहे मुसलमानों को हादर्कि मुबारकबाद भेजी है लेकिन इससे पहले उन्होंने व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाली इफ्तार डिनर पार्टी को रद्द कर दिया था. यह परंपरा 20 साल से चली आ रही थी. लेकिन उनके प्रशासन ने इस बार व्हाइट हाउस में इफ्तार देने या ईद पर कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा को तोड़ दिया.
ये परंपरा बिल क्लिंटन के जमाने से चल रही थी. रमजान के मौके पर व्हाइट हाउस हर साल साल ईद अल फित्र पर भोज का कार्यक्रम आयोजित करता था या रमजान में इफ्तार का आयोजन करता था. इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ ही मुस्लिम देशों के राजनयिक और सीनेटर शामिल होते रहे हैं. विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने ईद के दिन एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने धर्म एवं वैश्विक मामलों के कार्यालय के एक अनुरोध को कथित तौर पर खारिज कर दिया है.
ट्रंप ने ईद की मुबारकबाद देते हुए अपने एक बयान में कहा कि अमेरिकी लोगों की ओर से मेलानिया और मैं मुसलमानों को अपनी हादर्कि मुबारकबाद भेजते हैं क्योंकि वो ईद अल-फित्र मना रहे हैं.