Uttarakhand

बैंकों खातों में 50 हजार से अधिक जमा करने वालों के नाम बताने के निर्देश

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर खुलेगी आयकर विभाग की  इंटेलीजेंस यूनिट

देहरादून : यदि आप यह सोचकर बैठे हैं कि बचत खाते में 2.5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर आयकर विभाग कोई जांच-पड़ताल नहीं करेगा तो आप गलत हैं, क्योंकि आयकर विभाग ने बैंकों को जो नोटिस भेजे हैं, उसमें स्पष्ट उल्लेख है कि 50 हजार रुपये से अधिक की जमा वाले सभी खातों की जानकारी उन्हें मुहैया कराई जाए। यहां तक कि जो चालू खाताधारक यह मानकर चल रहे हैं कि 12.5 लाख रुपये तक की जमा पर उनसे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी तो यह खïबर उनके लिए भी है। क्योंकि, नोट बंदी के बाद इन खातों में भी 50 हजार रुपये से अधिक की जमा राशि जांच के दायरे में है।

नोट बंदी के बाद कालाधन खपाने के लिए लोगों के तरह-तरह के जतन को देखते हुए आयकर विभाग ने भी अपनी रणनीति बदल दी है। शुरुआत में यह स्पष्ट किया गया था कि बचत खाते में 2.5 लाख तक और चालू खाते में 12.5 लाख रुपये तक की जमा राशि जांच के दायरे से बाहर है।

वहीं, दून में अब आयकर विभाग ने बैंकों को खातों की जानकारी देने के लिए जो नोटिस जारी किए हैं, उसमें साफ लिखा है कि जिन बचत, चालू व जनधन खातों में आठ नवंबर के बाद 50 हजार रुपये से अधिक की राशि जमा की गई है, उन सभी की जानकारी मुहैया कराई जाए।

अब तक विभाग को 40 हजार के करीब खातों की जानकारी मिल चुकी हैं। खातों की जानकारी देने वालों में प्रमुख रूप से नैनीताल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं। सर्वाधिक खाता संख्या वाले एसबीआइ, पीएनबी की जानकारी विभाग को मिलनी अभी शेष है। इनसे बातचीत में कहा गया है कि इन बैंकों की सूचनाएं उच्च स्तर पर रोजाना संकलित होती हैं और कुछ दिन बाद वहीं से जानकारी आयकर विभाग को भेजी जाएगी।

आयकर विभाग को लाखों खातों की जानकारी प्राप्त होनी है। ऐसे में एक-एक खाते की जांच करना आसान काम नहीं। इसकी दुश्वारियां भी सामने आने लगी हैं। दरअसल, बैंक आयकर विभाग को खाता की प्रकृति, नाम व जमा राशि की ही जानकारी दे रहे हैं। जबकि ऐसे खाते भी हैं, जिन पर पैन नहीं है। यदि इन खातों की जांच की जानी है तो आयकर कार्मिक को बैंक में जाकर पड़ताल करनी पड़ रही है। बड़ी संख्या में ऐसे खाते भी हैं, जिनमें सामान्य से अधिक रकम जमा की गई है, लेकिन वजह जायज रकम है। ऐसे केस को जांच के दायरे में लेने या न लेने के लिए भी बैंक का दरवाजा दोबारा खटखटाना पड़ेगा।

आयकर विभाग हवाई मार्ग से कालाधन लाने या ले जाने पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के भीतर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी इंटेलीजेंस यूनिट खोल देगा। इसके लिए एयरपोर्ट परिसर के भीतर स्थान भी तलाश लिया गया है। आयकर की इन्वेस्टिगेशन विंग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार के मुताबिक यूनिट में एक आयकर अधिकारी की विशेष तैनाती की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर यह यूनिट खोली जा रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »