CHAMOLI

भूस्खलन के खतरे की जद में हैं चमोली जिले के 78 गांव

एक गांव फरकंडे  का ही हो पाया अब तक विस्थापन

गोपेश्वर : चमोली जिले में मानसून को लेकर आपदा प्रबंधन महकमा भी सतर्क हो गया है। जिले के 78 गांव में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुए राहत एवं बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने पांच टीमें शासन से मांगी है। पिछली बार जिले में आपदा प्रबंधन के लिए दो ही टीमें तैनात थी।

चमोली जिला आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। यहां पर 78 गांव भूस्खलन से प्रभावित हैं। ऐसे में बारिश के दौरान आपदा प्रभावित गांवों के लोगों को सिर बचाना मुश्किल हो जाता है। यात्रा रूट पर भूस्खलन से भी आपदा महकमे की मुसीबतें बढ़ती रही हैं।

इस बार आपदा प्रबंधन ने पांच रेस्क्यू टीमें मांगी हैं, जिन्हें संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा, ताकि समय से राहत एवं बचाव कार्य हो सके। आपदा महकमे ने विकास खंड स्तर पर भी लोगों की टीमें बनाई हैं।

विकास खंड स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर रेस्क्यू टीम का हिस्सा बनाया गया है। ये टीम जिला मुख्यालय व अन्य जगह से राहत एवं बचाव कर्मियों के आने तक मौके पर मोर्चा संभालेगी।

विस्थापन को लेकर शासन गंभीर नहीं है। आपदा प्रबंधन ने 17 गांवों के विस्थापन का प्रस्ताव शासन को भेजा है, लेकिन अब तक एक ही गांव फरकंडे का ही विस्थापन हुआ है।

जिलास्तर पर इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम का गठन कर दिया गया है। साथ ही तहसीलस्तर पर भी इसकी इकाइयां बनाई गई हैं। इन टीमों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। 16 जून को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम की मॉकड्रिल भी प्रस्तावित है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी के मुताबिक इस बार आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए पांच टीमें शासन से मांगी गई है। विकास खंड स्तर पर भी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। आपदा प्रबंधन महकमा हर वक्त सतर्क है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »